मोदी के उपवास पर इतनी हाय तौबा क्यूँ ! क्या मोदी ने मीडिया को आमत्रंण भेजा था ! उपवास कर रहा है करने दो ! देश में वैसे भी रोज लाखों लोग भूखे रहते हैं किसे फर्क पड़ता है ! जो लोग इसके पक्ष में हैं वो इसमें अपनी जमीन तलाश रहे हैं और जो विरोध कर रहे हैं उन्हे अपनी जमीन खिसकती दिखाई दे रही है ! आम आदमी को इससे क्या मतलब ! कुछ सरकारी सेक्यूलर लोग टीवी पर लगातार एक ही बात की रट लगा रहे हैं मोदी मे माथे क...ा कलंक नही मिट सकता और जनता उसे कभी माफ नही करेगी ! अरे नही मिट सकता तो न मिटे अपनी बला से और रही बात जनता की तो अगले वर्ष 2012 के विधान सभा नतीजे बतायेंगे कि जनता ने उन्हे माफ किया या नहीं ! बस मेहरबानी कर मोदी को उसके हाल पर छोड़े और अपनी उर्जा महँगाई और आतंकवादी घटनाओं को रोकने में लगायें तो शायद आपके माथे का कलंक मिटे और देश की जनता आपको 2014 में माफ कर दे ! रही बात मीडिया की वो तो अब भाँड हो चुकी है वहीं नाचेगी जहाँ उसे TRP रूपी बख्शीस मिलेगी ! जय हो ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें