कैसे कैसे जिन्न आ गये फेसबुक पर भाई
Status पर अगड़म बगड़्म कुछ भी करत लिखाई
श्याम लिखा था स्याह समझ ली
अंधियारे को रात समझ ली
गिरनार को गिरी नारी समझ कर
गुलबदन के बदन को ही गुल
करते हैं गोसाई
गोरी ने बस उफ्फ्फ लिक्खा था
युवकों का दिल मचल उठा था
भरी दोपहरी एक आह भरा था
Comments तो ऐसे करते हैं
जैसे हों घर जमाई
मेरे आह पर तेरी वाह है
पर मुझको भी यही चाह है
तुने मेरे मन की पीड़ा
कैसे जान ली भाई
दिल से दुआ है तेरी
भला करें रघुराई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें