दोपहर में सभी इलेक्ट्रानिक न्यूज चैनलों में एक जैसा ही कार्यक्रम
आता है "सास बहू और साजिश" अर्थात छोटे परदे की कहानी । भोजन के वक्त
न्यूज चैनल चालू करने पर ऐसे ही एक कार्यक्रम पर पति की कमाई से अपनी सुन्दरता
निखारने की जद्दोजहद में लगी एक पश्चिममुखी भारतीय नारी का जींस पैण्ट और टीशर्ट
पहने देशी एंकर साक्षात्कारनुमा नखरे दिखा रही थी । खैर मेरी भी उत्सुकता बढ़ी कि
आखिर ये उम्रदराज युवा महिला करवाचौथ किस भावना और कारण से मनाती है ।
साक्षात्कार के बजाय इसे इंटरव्यू कहना दृश्य को अधिक सजीव बनायेगा सो इंटरव्यू के पहले कैमरा ऑन होते ही महिला ने अपने लंहगे को चारो ओर लहराकर एक हवाई चुम्मा कैमरे की ओर फेंका लेकिन कमबख्त हमारी एलसीडी की स्क्रीन के बीबी का फर्ज निभाते हुए उसे हम तक पहुँचने ही नहीं दिया ।
देशी एंकर ने पहला प्रश्न किया – आप करवाचौथ कैसे मनाती हैं और इस दिन क्या क्या करती हैं ?
पश्चिममुखी ने बलखाते हुए कहा – लुक, आई एम सेलिब्रेटिंग कर्वाचौथा फ्राम लास्ट थ्री डेस , माय शॉपिंग ऑर आलमोस्ट कम्प्लीट एण्ड टुडे आई फोकस ऑन माय मेकअप एंड मेन्दी । यू केन सी माय मेन्दी । इट्स टेक फोर ऑवर टू कम्प्लीट । यू नो मेन्दी लगवाना वेरी-वेरी पेशंस वाला काम है । आपको चेयर पर कंटिन्यूअस चार चार घण्टा सिटिंग करना पड़ता है ।
देशी एंकर – आपके बाल भी काफी सॉफ्ट लग रहे हैं । एनी स्पेशल ट्रीटमेंट ?
पश्चिममुखी – यू नो, मैने कर्वाचौथा के लिए स्पेशियली हर्बल ट्रीटमेंट करवाया है ।
देशी एंकर – आपका ड्रेस भी कुछ अलग हट कर है ।
पश्चिममुखी – या या , यू नो , पिछले साल मैने येलो रंग की साड़ी पहनी थी । मेरे हस-बैण्ड का फेवरेट कलर रायल ब्लू है । उन्होने मुझे पिछली बार कहा था कि कभी मेरी पसंद का भी कुछ पहना करो । सो दिस ईयर ड्यू टू हम्बल विश ओफ माय हस-बैण्ड आई एम स्पेशियली टेल माई डिजायनर टू डू सम एक्सपेरीमेंट बिटविन सारी एंड लंहगाचोली इन ब्लू । माई डिजायनर मेक दिस यूनिक पीस इन ब्लू कलर । लुक इट्स डिफरेंट ना ?
देशी एंकर – या या इट्स लुक ऑसम
पश्चिममुखी – साल भर तो हम अपनी पसंद का पहनते ही है । एटलिस्ट वी मस्ट कंसिडरिंग हस-बैण्ड्स लाईक्स इन दिस डे ।
देशी एंकर – या या । बट हाऊ यू सेलिब्रेट करवाचौथ ?
पश्चिममुखी – लुक डियर , टुडे वी मस्ट फास्टिंग होल डे , तो मेटाबोलिज्म पर डेफिनेटली इफेक्ट पड़ता है और उससे सम प्राब्लम तो होती ही है इसलिए हम अपने आप आपको दूसरे वर्कों में बिजी रखते हैं जैसे सुबह से ब्यूटीपार्लर में बिजी थे, अब मेन्दी में बिजी हैं, इसके बाद शावर बाथ लेकर फ्रेश होंगे और अगेन तैयार होने के लिए मेकअप में बिजी हो जायेंगे । फिर शाम को डांस का प्रोग्राम है जिसमें झूम झूम कर डांस करने में बिजी हो जायेंगे । फिर फाईनली नाईट में को "हनी" मून देखकर अपने हस-बैण्ड के लान्ग लाईफ के फास्ट को वाटर ड्रिंक कर ब्रेक करेंगे । ऑफ्टर देन टैरिस पर ही एक थीम पार्टी रखी है उसका इंज्वाय करेंगे । इट्स अवर शेड्यूल ऑफ कर्वा-चौथा ।
एट लास्ट आई वांट टू विश ऑल लेडिस ऑफ इण्डिया फार हैप्पी कर्वा-चौथा :)
साक्षात्कार के बजाय इसे इंटरव्यू कहना दृश्य को अधिक सजीव बनायेगा सो इंटरव्यू के पहले कैमरा ऑन होते ही महिला ने अपने लंहगे को चारो ओर लहराकर एक हवाई चुम्मा कैमरे की ओर फेंका लेकिन कमबख्त हमारी एलसीडी की स्क्रीन के बीबी का फर्ज निभाते हुए उसे हम तक पहुँचने ही नहीं दिया ।
देशी एंकर ने पहला प्रश्न किया – आप करवाचौथ कैसे मनाती हैं और इस दिन क्या क्या करती हैं ?
पश्चिममुखी ने बलखाते हुए कहा – लुक, आई एम सेलिब्रेटिंग कर्वाचौथा फ्राम लास्ट थ्री डेस , माय शॉपिंग ऑर आलमोस्ट कम्प्लीट एण्ड टुडे आई फोकस ऑन माय मेकअप एंड मेन्दी । यू केन सी माय मेन्दी । इट्स टेक फोर ऑवर टू कम्प्लीट । यू नो मेन्दी लगवाना वेरी-वेरी पेशंस वाला काम है । आपको चेयर पर कंटिन्यूअस चार चार घण्टा सिटिंग करना पड़ता है ।
देशी एंकर – आपके बाल भी काफी सॉफ्ट लग रहे हैं । एनी स्पेशल ट्रीटमेंट ?
पश्चिममुखी – यू नो, मैने कर्वाचौथा के लिए स्पेशियली हर्बल ट्रीटमेंट करवाया है ।
देशी एंकर – आपका ड्रेस भी कुछ अलग हट कर है ।
पश्चिममुखी – या या , यू नो , पिछले साल मैने येलो रंग की साड़ी पहनी थी । मेरे हस-बैण्ड का फेवरेट कलर रायल ब्लू है । उन्होने मुझे पिछली बार कहा था कि कभी मेरी पसंद का भी कुछ पहना करो । सो दिस ईयर ड्यू टू हम्बल विश ओफ माय हस-बैण्ड आई एम स्पेशियली टेल माई डिजायनर टू डू सम एक्सपेरीमेंट बिटविन सारी एंड लंहगाचोली इन ब्लू । माई डिजायनर मेक दिस यूनिक पीस इन ब्लू कलर । लुक इट्स डिफरेंट ना ?
देशी एंकर – या या इट्स लुक ऑसम
पश्चिममुखी – साल भर तो हम अपनी पसंद का पहनते ही है । एटलिस्ट वी मस्ट कंसिडरिंग हस-बैण्ड्स लाईक्स इन दिस डे ।
देशी एंकर – या या । बट हाऊ यू सेलिब्रेट करवाचौथ ?
पश्चिममुखी – लुक डियर , टुडे वी मस्ट फास्टिंग होल डे , तो मेटाबोलिज्म पर डेफिनेटली इफेक्ट पड़ता है और उससे सम प्राब्लम तो होती ही है इसलिए हम अपने आप आपको दूसरे वर्कों में बिजी रखते हैं जैसे सुबह से ब्यूटीपार्लर में बिजी थे, अब मेन्दी में बिजी हैं, इसके बाद शावर बाथ लेकर फ्रेश होंगे और अगेन तैयार होने के लिए मेकअप में बिजी हो जायेंगे । फिर शाम को डांस का प्रोग्राम है जिसमें झूम झूम कर डांस करने में बिजी हो जायेंगे । फिर फाईनली नाईट में को "हनी" मून देखकर अपने हस-बैण्ड के लान्ग लाईफ के फास्ट को वाटर ड्रिंक कर ब्रेक करेंगे । ऑफ्टर देन टैरिस पर ही एक थीम पार्टी रखी है उसका इंज्वाय करेंगे । इट्स अवर शेड्यूल ऑफ कर्वा-चौथा ।
एट लास्ट आई वांट टू विश ऑल लेडिस ऑफ इण्डिया फार हैप्पी कर्वा-चौथा :)
भाई पेट में दरदवा का कोई दवाई बताओ ,,,
जवाब देंहटाएंयु नो ,,,,, आई एम् वेरी हार्डली लाफिंग देन ,,,, स्टार्ट पेट दर्द .....बट युअर स्टोरी इज ऐ वेरी वेरी ,,, क्या कहते है ,,,,, मजेदार ..
मी आल्सो विशिंग आल आफ हसबैंड हप्पी करवा चौथ , आफ्टरआल वंस इन इयर दे सक्सेस तो ग्रैब अटेंशन आफ हिज बीहाफ ,आफ्टर व्होल इयर "बेहाल"
जवाब देंहटाएंबहुत ही उम्दा...
जवाब देंहटाएंया या मिस्टर संजय महापात्र इट्स वेरी डिफरेंट...
जवाब देंहटाएंकरवा के नाम पर क्या न कर वा ले जमाना.
जवाब देंहटाएं